Thursday 7 October 2010

कमलकांत मेगा स्टार-2 के विजेता

मुजफ्फरपुर, प्रतिनिधि : केएसडीएस साफ्टवेयर के तत्वावधान में क्लब रोड स्थित आम्रपाली आडिटोरियम में आयोजित कौन बनेगा केएसडीएस मेगा स्टार-2 प्रतियोगिता के फाइनल में विंग्स पब्लिक स्कूल के कमलकांत ने सभी 12 प्रश्नों का जवाब देकर बाजी मारी। उन्हें पुरस्कार स्वरूप चांदी का शील्ड व पच्चीस सौ रुपये नगद राशि दी गई। युगल जोड़ी के रूप में मुकुंद कुमार व आरती कुमारी ने चार प्रश्नों के जवाब देकर चार सौ रुपये का नगद पुरस्कार पाया। अन्य प्रतिभागियों में नागेन्द्र कुमार सिंह व नमन कुमार ने 12 सौ रुपये व कर्मवीर शुक्ल ने चार सौ रुपये का पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का उद्घाटन बिहार विवि के भौतिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व विज्ञान विभाग के डीन डा. एस एन तिवारी ने किया। साहित्यकार शिवदास पाण्डेय ने पुरस्कार प्रदान किया। फाइनल राउण्ड की शुरुआत में डा. ममता रानी ने बतौर सेलिब्रेटी भाग लेकर चार सौ रुपये जीता, जिसे उन्होंने अखिल भारतीय नि:शक्त कल्याण परिषद् को दान में दे दिया। प्रतियोगिता में हॉट सीट पर मनीष कुमार, सुप्रिया, सुजीत कुमार व आसिफ तथा कम्प्यूटर जी के रूप में संजीव कुमार ने भूमिका निभाई। मंच संचालन राजेश चौधरी ने किया। कार्यक्रम में एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य डा. गिरिधर झा, एल एस कालेज में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डा. गजेन्द्र कुमार, एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक वी के गोस्वामी, राजनाथ प्रसाद, नीरज कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, अमिय रंजन आदि उपस्थित थे।Dainik Jagran 04.10.2010

Friday 1 October 2010

मेगा स्टार के फाइनल में पहुंचे चार प्रतिभागी


मुजफ्फरपुर, प्रतिनिधि : कौन बनेगा केएसडीएस मेगा स्टार-2 प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के प्रथम दिन समूह ए और बी से चार प्रतिभागियों ने फाइनल राउण्ड में प्रवेश किया। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद् के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एमएसकेबी कॉलेज की प्राचार्या डा. ममता रानी ने किया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में उन्होंने हॉट सीट पर बैठकर आठ प्रश्नों के जवाब दिए। प्रतियोगिता में कुल 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ग्रुप ए से कर्मवीर शुक्ला व नमन कुमार तथा ग्रुप बी से कमलकांत व अभिनव आनंद ने फाइनल राउण्ड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में हॉट सीट पर डा. मनीष कुमार व कंप्यूटर जी के रूप में आयोजन सचिव संजीव कुमार थे। कार्यक्रम में बिहार विवि के भौतिकी विभागाध्यक्ष डा. एस एन तिवारी, संस्कार भारती के संगठन मंत्री गणेश प्रसाद सिंह, रामनाथ प्रसाद, नीरज कुमार, नितेश कुमार, अमिय रंजन, अमित कुमार, मनीष कुमार, अंकुर, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।


मेगा स्टार-2 का प्रशिक्षण



मुजफ्फरपुर, प्रतिनिधि : केएसडीएस साफ्टवेयर के तत्वावधान में छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के सभागार में कौन बनेगा केएसडीएस मेगा स्टार-2 के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दूसरे व तीसरे चरण में आयोजित क्विज गेम शो का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर संस्था के निदेशक सह आयोजन सचिव संजीव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा चरण 28 और 29 सितंबर को नार्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित होगा। मेगा फाइनल राउंड व पुरस्कार वितरण समारोह 3 अक्टूबर को आम्रपाली ऑडिटोरियम के सभागार में होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह ए से शुभेंदु कुमार, नमन कुमार, पुलकित ओझा, अंकित राज, विनायक कुमार, सूरज कुमार, यश कुमार पाठक, कर्मवीर शुक्ला आदि समूह बी से कमलकांत, आयुष राज, शिवांग कुमार, शुभम कुमार, आयुष उमंग, शशिकांत, निशांत शेखर, निखिल प्रकाश, आदित्य राज आदि समूह सी से प्रज्ञा कुमारी, सुरेन्द्र कुमार सुमन, स्वीटी अग्रवाल, शिवशक्ति कुमार, अभिषेक कुमार ठाकुर, अजिताभ, नवीन चंदन आदि तथा समूह डी से युगल जोड़ी के रूप में सुनील कुमार सिन्हा व ममता कुमारी, सुजीत कुमार सिन्हा व श्वेता सिन्हा, प्रवीण कुमार सिन्हा व ज्योति सिन्हा, अरुण कुमार व प्रेमलता देवी, मुकुंद कुमार व आरती कुमारी, संजय कुमार व रूबी सिन्हा आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह, नितेश कुमार आदि उपस्थित थे। Dainik Jagran 26.09.2010