Tuesday 14 September 2010

मेगा स्टार में 400 प्रतिभागी


मेगा स्टार में 400 प्रतिभागी
मुजफ्फरपुर, निप्र : कौन बनेगा केएसडीएस मेगा स्टार टू के प्रथम चरण की लिखित परीक्षा रविवार को सफलता पूर्वक हुई। इसमें विभिन्न शहरों के लगभग चार सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविवार की इस परीक्षा में कक्षा दो की छात्रा सबसे छोटी प्रतिभागी के रूप में भाग ली। यह प्रतियोगिता केएसडीएस सॉफ्टवेयर की ओर से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के आयोजक संजीव कुमार ने बताया कि चार समूह में विभाजित इस प्रतियोगिता के प्रत्येक समूह में 15 लोगों का चयन किया जाएगा। जो द्वितीय चरण में कौन बनेगा करोड़पति की तरह हॉट सीट पर बैठकर खेलेंगे। संजीव ने कहा कि बहुत से लोग केबीसी में भाग लेना चाहते हैं लेकिन भाग नहीं ले पाते। उनके लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म साबित होगा। यह एक शिक्षाप्रद व मनोरंजक कार्यक्रम है जिसमें लोगों को प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ मनोरंजन के लिए मंच भी मिलता है। प्रतियोगिता का फाइनल तीन अक्टूबर 2010 को आम्रपाली ऑडिटोरियम में खेला जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन में नीरज, धीरज, नंदन, नितेश सिन्हा, अमित, अंकुर, राजू, संतोष रंजन, विनय झा, अमित रंजन, रामनाथ प्रसाद, केशव केसरी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। Dainik Jagran 13.09.2010

No comments:

Post a Comment